तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जेडीयू के कई बड़े नेता राजद में शामिल, तेजस्वी बोले – "अब बिहार भाजपा चला रही है, नीतीश नहीं"

पटना, बिहार: संतोष कुमार कुशवाहा (पूर्व सांसद पूर्णिया, JDU), राहुल शर्मा (पूर्व विधायक घोसी, JDU), अजय कुशवाहा (पूर्व प्रत्याशी, लोजपा) और चाणक्य प्रकाश रंजन (बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के पूत्र) बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में शामिल हो गए।

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे विश्वास है कि इनके पार्टी में आने से दल मजबूत होगा और सामाजिक न्याय की विचारधारा भी मजबूत होगी... अब हमारे चाचा अचेत अवस्था में हैं। JDU और बिहार अब नीतीश कुमार जी नहीं चला रहे हैं बल्कि भाजपा चला रही हैं..."

तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जी, जहानाबाद के घोषी से पूर्व विधायक राहुल शर्मा जी, बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव जी के बेटे चाणक्य प्रकाश जी, वैशाली से पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा जी हजारों समर्थकों के साथ आज राजद में शामिल हुए।

बेलगाम अफसरशाही, भ्रष्टाचार से ग्रस्त एनडीए सरकार में जनप्रतिनिधियों की कहीं कोई पूछ नहीं है। मेहनतकश वर्गों के वोट लेकर भूंजा पार्टी ने जेडीयू को सघियों के यहाँ गिरवी रख दिया है।"