Nepal Updates: नेपाल में आलू टमाटर से भी सस्ता हुआ पीएम पद

प्रेस चौतारी नेपाल के अध्यक्ष गणेश पांडे ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- "आर्मी का फाइटर माइक लगाकर कहता है- भाइयों अगर प्रधानमंत्री बनना है तो अपने ग्रुप के किसी एक का नाम दबाकर कल सुबह अपनी बात बता दो! प्रधानमंत्री पद आलू टमाटर प्याज से भी सस्ता है। और हमें मानना होगा कि ये देश चलाते हैं? लानत है।"