नेपाल संकट: सुशीला कार्की बनीं प्रथम महिला प्रधानमंत्री, यूएन ने जताई एकजुटता

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने नेपाल की अन्तरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की की नियुक्ति का स्वागत किया है. कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार, बढ़ती असमानता और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबन्धों के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों में 50 लोगों की मौत हो गई थी, बड़े पैमाने पर विध्वंस हुआ, और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली व अन्य मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया था.