मातृ-शिशु संक्रमण पर पाई जीत पाने वाला पहला देश बना मालदीव | हेती में हिंसा और भूख से बढ़ा मानवीय संकट

मालदीव ने वैश्विक स्वास्थ्य इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है — मालदीव ने माँ से बच्चे में होने वाले HIV, सिफ़लिस और हेपेटाइटिस बी संक्रमणों के तिहरे उन्मूलन में सफलता पाई है। WHO ने इसे असाधारण उपलब्धि बताया है। वहीं, दूसरी ओर कैरीबियाई देश हेती में हिंसा और आर्थिक संकट के बीच भूख व कुपोषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने चेताया है कि पाँच वर्ष से कम आयु के 14% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। यह रिपोर्ट वैश्विक असमानताओं, स्वास्थ्य निवेश की जरूरत और मानवीय संकट पर सवाल खड़े करती है।

पूरी खबर यहां