सुरेंद्र राजपूत का पीएम मोदी से सवाल: "क्या हमारी माताओं में फर्क है?"

  • सुरेंद्र राजपूत ने पीएम से मांगी माफ़ी की मांग
  • भाजपा प्रवक्ता पर गाली देने का आरोप
  • राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का संदर्भ

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा सवाल दागा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता द्वारा टीवी डिबेट में उनकी माँ को गाली दी गई, लेकिन आज तक उस प्रवक्ता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजपूत ने पूछा कि जब पीएम मोदी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफ़ी मांगने को कहते हैं, तो क्या उन्हें अपनी पार्टी के प्रवक्ता की टिप्पणी पर देश से माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए?

सुरेंद्र राजपूत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा-

"क्या प्रधानमंत्री @narendramodi जी आपकी माँ और मेरी माँ में कोई अंतर है?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक चैनल की TV डिबेट में मेरी माँ को बहुत गंदी गाली दी थी।

क्या आपने माफ़ी माँगी क्या आपने उस प्रवक्ता को पार्टी से निकाला उसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही की?

वो अभी तक आपकी पार्टी का प्रवक्ता बना हुआ है।

और आप राहुल जी से तेजस्वी जी से कह रहे हैं जबकि वो मंच पर से जा चुके थे। आप माफ़ी माँगिये"