ज़ेलेंस्की को चाहिए और पैट्रियट सिस्टम — अमेरिका से अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President of Ukraine Volodymyr Zelensky) ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि उनका देश अमेरिका से और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की मांग कर रहा है।

ज़ेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध अपने निर्णायक दौर में पहुँच चुका है। उन्होंने कहा — “यह कोई आसान काम नहीं है, लेकिन यह यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी है और लंबे समय तक कारगर रहेगा।”

वाशिंगटन में ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी रक्षा कंपनियों से मुलाक़ात की थी और भरोसा जताया कि यूक्रेन पर अब भी विश्वास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ज़रूरी है कि राजनीतिक स्तर पर भी समर्थन मिले, ताकि यूक्रेन को पर्याप्त सैन्य मदद जारी रहे।

पैट्रियट मिसाइल सिस्टम अमेरिका का सबसे उन्नत वायु रक्षा हथियार माना जाता है, जो हवाई हमलों को रोकने में बेहद कारगर है।

यूक्रेन चाहता है कि इस प्रणाली की मदद से वह रूस के लगातार हमलों से अपने शहरों और नागरिकों की रक्षा कर सके।

क्या अमेरिका ज़ेलेंस्की की अपील पर आगे बढ़ेगा?