द प्लुरल्स पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के पुत्र को बिहार सरकार में मन्त्री बनाए जाने पर तगड़ा तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा

"माननीय मोदीजी की राजनीति में परिवारवाद नहीं होता, बस सत्ता बनाए रखने के लिए परिवारों को ‘सरप्राइज़’ दिया जाता है, ‘अभिभूत’ किया जाता है। बहरहाल, छोटे भाई दीपक को मंत्री पद की शुभकामनाएँ! सही रास्ता पकड़े हैं। वरना अभी आपसे पूछा जाता - “सीधे मंत्री ही बन जाइएगा! अभी संघर्ष करिए! अरे आप तो जींस पहनते हैं! जनता आपसे “कनेक्ट” कैसे करेगी?” हमारे अभिभावक-तुल्य नीतीश जी और उपेन्द्र जी को भी समय की माँग और राजनीति की सही नब्ज पकड़ने के लिए बहुत साधुवाद। 😊🙏"