एनडीए शासन में 70 हज़ार निर्दोषों की हत्या का आरोप – तेजस्वी यादव

‘दो गुजराती भूंजा पार्टी’ पर बिहार को बदनाम करने की साज़िश का आरोप

राजद नेता और महागठबंधन के बिहार के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी जी बिहार आते हैं तो द्वेषभाव वाला नफ़रती चश्मा लगाकर व झूठ बोलने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के संकल्प के साथ बिहार आते हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए के 𝟐𝟎 वर्षों के शासन में सत्ता संरक्षण में बिहार में 𝟕𝟎 हज़ार निर्दोष लोगों की निर्मम हत्याएं हुई हैं। केंद्र सरकार की 𝐍𝐂𝐑𝐁 के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। अब दो गुजराती भूंजा पार्टी के साथ मिल बिहार को बदनाम कर बिहार को ग़ुलाम बनाने की गहरी साज़िश रच रहे हैं।