'भारत की मौन आवाज़': सोनिया गांधी का फ़िलिस्तीन मुद्दे पर विचारोत्तेजक लेख

सीपीपी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का 'द हिंदू' में प्रकाशित 'भारत की मौन आवाज़, फ़िलिस्तीन से उसका अलगाव' शीर्षक वाला एक विचारोत्तेजक लेख प्रकाशित हुआ है।

लेख में कहा गया है कि

"भारत का ऐतिहासिक अनुभव, उसका नैतिक अधिकार और मानवाधिकारों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता उसे बिना किसी देरी या हिचकिचाहट के न्याय के पक्ष में बोलने, समर्थन करने और कार्रवाई करने का अधिकार देती है। उम्मीद यह नहीं है कि इस विवाद में भारत किसी एक पक्ष का समर्थन करे या इजरायल और फ़िलिस्तीन में से किसी एक का पक्ष ले। उम्मीद एक सिद्धांत-आधारित नेतृत्व की है, जो उन मूल्यों के अनुरूप हो, जो हमेशा भारत और हमारे देश को प्रेरित करते रहे हैं और जिन पर हमारा स्वतंत्रता आंदोलन आधारित था।"