इसराइल और हूती विद्रोहियों में भीषण संघर्ष

इसराइली सेना ने दावा किया है कि उसकी वायुसेना ने यमन में अब तक का 'सबसे बड़ा हमला' किया है।

उसका कहना है कि हूती विद्रोहियों के बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में ऐसा किया गया है।

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (Israel Defense Forces) ने बताया कि दर्जनों विमानों ने राजधानी सना में हूती सुरक्षा और ख़ुफ़िया सेवाओं और सेना से जुड़े ठिकानों पर बमबारी की.

IDF ने एक्स पर बताया,

"हमला: यमन के सना में हूथी आतंकवादी शासन के सुरक्षा और खुफिया तंत्र तथा सेना के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।

लक्ष्य थे:

▪️हूथी जनरल स्टाफ कमांड मुख्यालय

▪️सुरक्षा और खुफिया विभाग के परिसर

▪️सैन्य जनसंपर्क मुख्यालय

▪️सैन्य शिविर, जहाँ हथियार और आतंकवादी पाए गए

ये हमले इजरायल और उसके नागरिकों पर हूथी द्वारा बार-बार किए गए हमलों के जवाब में किए गए थे।"

हूती विद्रोहियों की सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को इसराइल का 'निर्दयी अपराध' बताया है।

मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में नागरिक ठिकाने और रिहायशी इमारतें निशाना बनीं, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।

दूसरी तरफ IDF ने हूती विद्रोहियों के पलटवार को भी स्वीकार किया है। IDF ने बताया है कि यमन से मिसाइल हमले के कारण मध्य इज़राइल में जगह-जगह सायरन बज रहे हैं।