“यह नक्सल-मुक्त भारत क्या है?” — राजा ने उठाए राजनीतिक सवाल
डी. राजा बोले: सरकार नक्सलियों की पेशकश स्वीकार करे — बीजेपी-आरएसएस पर सख़्त चेतावनी
राजा की चेतावनी: बीजेपी-आरएसएस के शासन से देश का भविष्य जोखिम में
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने मांग की है कि सरकार नक्सलियों की पेशकश को स्वीकार करे।
राजा ने कहा "यह नक्सल मुक्त भारत क्या है? पहले तो वे कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे। कांग्रेस मुक्त भारत का क्या हुआ? कल वे कम्युनिस्ट मुक्त भारत की बात करेंगे... अगर बीजेपी और आरएसएस मिलकर सत्ता में रहे, तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा। अगर हम भारत को बचाना चाहते हैं, संविधान को बचाना चाहते हैं, तो हमें बीजेपी और आरएसएस को सत्ता से हटा देना चाहिए..."
Next Story

