कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनाव मतपत्रों से कराने की सिफ़ारिश
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: स्थानीय निकाय चुनाव मतपत्रों से कराने की सिफ़ारिश
कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है। कर्नाटक के मंत्री एच.के. पाटिल ने आज संवाददाताओं को बताया कि राज्य की कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि चुनाव आयोग को सिफ़ारिश भेजी जाएगी कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव ईवीएम (Electronic Voting Machine) के बजाय मतपत्रों (Ballot Papers) से कराए जाएँ।
श्री पाटिल ने कहा, “कैबिनेट चुनाव आयोग से मतदाता सूची बनाने की भी सिफ़ारिश करने जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मतदाता सूची की विश्वसनीयता पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है और ईवीएम पर लोगों का भरोसा कम हो गया है। हर जगह से शिकायतें आ रही हैं। इसीलिए कैबिनेट ने तय किया है कि राज्य चुनाव आयोग को मतदाता सूची बनाने और मतपत्रों से चुनाव कराने की सिफ़ारिश की जानी चाहिए।”
कर्नाटक मंत्रिमंडल का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब देशभर में ईवीएम की पारदर्शिता और मतदाता सूची की प्रामाणिकता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संकट में है। कैबिनेट के इस रुख़ से आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के स्वरूप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य चुनाव आयोग इस सिफ़ारिश पर क्या रुख अपनाता है क्या वह कर्नाटक सरकार से शपथपत्र मांगेगा या मांफी मांगने को कहेगा ?

