पीयूष गोयल खान मंत्रालय में बने सचिव

नगालैंड कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पीयूष गोयल ने आज खनन मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाल लिया। इस नियुक्ति से पूर्व गोयल गृह मंत्रालय के अधीन नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे।

गोयल ने वी.एल. कांता राव, आईएएस (1992 बैच) का स्थान लिया है, जो वर्तमान में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत हैं।