सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों लोगों का मताधिकार बचाया- योगेंद्र यादव
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर योगेंद्र यादव की प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट का आधार को लेकर बिहार एसआईआर पर आदेश पर एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने कहा है कि आख़िरकार दो महीने की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वोटबंदी की साज़िश (SIR) पर विराम लगाया है। उन्होंने कहा आज के आदेश में स्पष्ट कहा गया—SIR में आधार को अब 12वाँ वैध दस्तावेज़ मानना होगा। इस एक फ़ैसले ने बिहार ही नहीं, पूरे देश में करोड़ों लोगों का मताधिकार बचाया है।
Next Story

