एंजल चकमा के हत्यारे मोदी समर्थक हैं- शाहनवाज़ आलम ने की किरण रिजीजू और सिंधिया से इस्तीफ़े की मांग
एंजेल चकमा हत्याकांड पर कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम ने हत्यारों को मोदी समर्थक बताया और किरण रिजीजू व सिंधिया से इस्तीफ़ा मांगा।

किरन रिजीजू और ज्योतिरादित्य सिंधिया नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफ़ा
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की देहरादून में हत्या करने वालों पर पीएम मोदी का समर्थक होने का आरोप लगाया है. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने की मांग की है.
कांग्रेस नेता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे प्रेरित होकर युवा हत्यारे बन रहे हैं और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के नाम पर अपने ही देशवासियों की हत्या कर रहे हैं. जबकि एक दौर में युवा नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्रियों से प्रेरित होकर देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित करते थे.
उन्होने कहा कि एंजल चकमा के हत्यारों से अगर पुलिस ठीक से पूछताछ करके यह पता लगाये कि वो किस नेता के समर्थक हैं तो इस हत्याकांड के असली मास्टरमाइंड का नाम और उसकी विचारधारा सामने आ जाएगी. लेकिन उत्तराखंड की भाजपा सरकार ऐसी जाँच कराने का साहस नहीं दिखा पाएगी. इसलिए इस हत्याकांड में गिरफ्तारी और सज़ा के बावजूद ऐसी घटनाएँ नहीं रुकेंगी क्योंकि मास्टर माइंड और उसके मातृ संगठन के लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इतिहास यह याद रखेगा कि पूर्वोत्तर के राज्यों और लोगों के ख़िलाफ़ मनुवादी हिंसा पर कैसे उनके ही बीच के मंत्री किरण रिजूजी आपराधिक चुप्पी साधे रहे और व्यक्तिगत लाभ और पद के लिए अपने ही लोगों की हत्या में शामिल रहे. उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने की मांग की है.


