बिहार से राहुल गांधी और INDIA गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, वोट चोरी के खिलाफ सीधी जंग
खरगे, राहुल गांधी और INDIA गठबंधन नेताओं ने बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की। BJP और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप...

Congress and India alliance started 'Voter Rights Yatra' from the land of Bihar
राहुल गांधी का ऐलान – वोट चोरी का खेल नहीं चलेगा अब
- खरगे का हमला –मोदी सरकार का एजेंट है चुनाव आयोग
- लालू यादव की अपील – चोरों को हटाइए, BJP को भगाइए
- तेजस्वी यादव का व्यंग्य – यह बिहार है, यहां चूना अलग तरीके से लगाया जाता है
INDIA गठबंधन का दावा – लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई
मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और INDIA गठबंधन नेताओं ने बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की। BJP और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप...
बिहार की धरती से कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की
सासाराम (बिहार), 17 अगस्त 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं ने आज बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस यात्रा का उद्देश्य है – वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाना और लोकतंत्र की रक्षा करना।
राहुल गांधी का सीधा ऐलान: "वोट चोरी अब नहीं चलेगी"
सासाराम की रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा –
“नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग लाख साजिश रच लें, लेकिन अब वोट चोरी का खेल चलने वाला नहीं है। पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों की चोरी हो रही है।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में SIR (Special Revision of Electoral Rolls) कराकर मतदाता सूची से लाखों वोट काटे जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “हम यह चुनाव किसी भी कीमत पर चुराने नहीं देंगे। INDIA गठबंधन वोट चोरी रोककर दिखाएगा।”
जाति जनगणना के मुद्दे को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी असली जाति जनगणना नहीं करवाएँगे, लेकिन “INDIA ब्लॉक सही मायनों में जाति जनगणना सुनिश्चित करेगा।”
लालू प्रसाद यादव को मंच पर देखकर उन्होंने भावुक अंदाज़ में धन्यवाद दिया – “डॉक्टर की सलाह के बावजूद लालू जी यहां आए हैं, इसके लिए तहे दिल से आभार।”
"चुनाव आयोग मोदी सरकार का एजेंट" : खरगे का हमला
सासाराम की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा –
“2023 में मोदी सरकार कानून लाई, जिसके तहत चुनाव आयोग के चेयरमैन या सदस्य अगर गड़बड़ी करें, तो उन पर FIR भी दर्ज नहीं हो सकती। यह कानून वोट चोरी की तैयारी थी। 2024 में इसी कानून के तहत चुनावों में धांधली हुई।”
“जब तक नरेंद्र मोदी को हटाया नहीं जाएगा, जनता के वोट, लोगों के अधिकार, आजादी और संविधान सुरक्षित नहीं रहेंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के 65 लाख वोट काटे गए।
प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा वार करते हुए उन्होंने कहा –
“नरेंद्र मोदी आपका वोट चुराते हैं, युवाओं की नौकरी चुराते हैं, किसानों की MSP चुराते हैं, और आपके अधिकार चुराते हैं। इसलिए इस ‘चोर’ को सत्ता से हटाना जरूरी है।”
लालू यादव का तंज और जनता से अपील
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बीमारी के बावजूद मंच से जोशीला भाषण देते हुए कहा –
“चोरों को हटाइए, BJP को भगाइए, INDIA गठबंधन को जिताइए। इस बार किसी भी कीमत पर BJP को सत्ता में आने नहीं देना है।”
लालू यादव ने जनता को गीत की तर्ज पर संबोधित किया –
“लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलअ।”
"बिहार में चूना लगाने का तरीका अलग है" : तेजस्वी यादव का व्यंग्य
प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य कसते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा –
“नरेंद्र मोदी बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहते हैं। लेकिन मोदी जी याद रखें – यह बिहार है। यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है और चबा दिया जाता है।”
गठबंधन के अन्य नेताओं के तेवर
CPI-ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा – “BJP और चुनाव आयोग ने कई राज्यों में चुनाव चुराए। अब वही साजिश बिहार में हो रही है। लेकिन बिहार के लोग वोट चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
विकासशील इंसान पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा – “वोटर अधिकार यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है। बाबा साहेब अंबेडकर ने जो अधिकार हमें दिए, उन्हें बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। बिहार के लोग राहुल गांधी के संदेश को फैलाएँ और लोकतंत्र की रक्षा करें।”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत से साफ है कि INDIA गठबंधन 2025 में चुनावों की पारदर्शिता और मतदाता सूची में हेरफेर के मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडा बनाने जा रहा है। बिहार की धरती से उठी यह हुंकार आने वाले चुनावी संघर्ष की दिशा तय कर सकती है।


