कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर सीधा वार

  • GTRI रिपोर्ट: जीडीपी का 1% प्रभावित, चीन को फायदा
  • कपड़ा, रत्न-आभूषण और झींगा उद्योग पर भारी असर
  • लाखों नौकरियों पर संकट, किसानों की आजीविका खतरे में

सेल्फी वाली विदेश नीति से राष्ट्रीय हितों को नुकसान

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर 50% अमेरिकी टैरिफ के असर को लेकर हमला बोला। कहा- 2.17 लाख करोड़ का नुकसान, कपड़ा, रत्न-आभूषण और झींगा उद्योग में लाखों नौकरियाँ खत्म होने की आशंका

नई दिल्ली, 27 Dimdl 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर तीखा हमला बोला है। खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है, जिससे अकेले 10 प्रमुख क्षेत्रों में 2.17 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कपास उत्पादक किसान, एमएसएमई और निर्यात-आधारित उद्योग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। खरगे ने मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी “सेल्फी वाली विदेश नीति” के कारण भारत को गंभीर आर्थिक झटका लग रहा है और लाखों नौकरियाँ खतरे में पड़ गई हैं।

खरगे ने ट्वीट किया

नरेंद्र मोदी जी,

आपके प्रिय मित्र "अबकी बार, ट्रंप सरकार" ने आज से भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है।

इस टैरिफ के पहले झटके के रूप में, अकेले 10 क्षेत्रों में, हमें अनुमानित ₹2.17 लाख करोड़ का नुकसान होगा।

हमारे किसान, खासकर कपास उत्पादक किसान, बुरी तरह प्रभावित हैं। आपने कहा था कि आप उनकी रक्षा के लिए कोई भी "व्यक्तिगत कीमत" चुकाने को तैयार हैं, लेकिन आपने इस आघात को कम करने और उनकी आजीविका की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया।

वैश्विक व्यापार अनुसंधान पहल (GTRI) का सुझाव है कि हमारे सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1% प्रभावित हो सकता है, और इससे चीन को लाभ होगा। (http://bit.ly/4fYRYTR)

MSME सहित कई निर्यात-उन्मुख महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारी संख्या में नौकरियाँ खत्म होंगी। एक झलक - जो कि एक झलक मात्र है, बताती है कि -

1. भारतीय कपड़ा निर्यात क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के रोज़गारों सहित लगभग 5,00,000 नौकरियाँ खत्म होने की संभावना है। (http://bit.ly/423eqVP)

2. यदि टैरिफ जारी रहे, तो रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में 1,50,000 से 2,00,000 नौकरियाँ खतरे में पड़ सकती हैं। (http://bit.ly/4p08JC8)

सौराष्ट्र क्षेत्र में हीरे की कटाई और पॉलिशिंग से जुड़े लगभग 1,00,000 कर्मचारी अप्रैल से, जब 10% अमेरिकी टैरिफ लागू किया गया था, तब से अपनी नौकरियाँ खो चुके हैं। (http://bit.ly/47KNz4E)

3. पाँच लाख झींगा किसानों की प्रत्यक्ष और 25 लाख अन्य किसानों की अप्रत्यक्ष आजीविका गंभीर खतरे में है। (http://bit.ly/41qyTnl)

भारतीय राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। एक मज़बूत विदेश नीति के लिए ठोस और कुशलता की आवश्यकता होती है, लेकिन आपकी दिखावटी विदेश नीति - मुस्कुराहट, गले लगना और सेल्फी - ने हमारे हितों को चोट पहुँचाई है।

आप एक व्यापार समझौता करने में विफल रहे।

अब आप हमारे देश की रक्षा करने में भी विफल हो रहे हैं।