प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीवान दौरा: विकास कार्यों का शिलान्यास और विपक्ष के तीखे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनता को संबोधित किया। विपक्षी नेताओं तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और कांग्रेस ने इस दौरे को चुनावी प्रचार करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 20 जून 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सीवान पहुँचे, जहाँ उन्होंने जल, रेल और बिजली से जुड़ी कई अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,

"आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। हमारे नौजवानों ने 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों में सुनी है। जंगलराज वालों ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था।"

पीएम ने कहा, "मेरे बिहारी भाई-बहन कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई।"

श्री मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की राह पर दोबारा लेकर आई है। उन्होंने कहा,

"मैं बिहारवासियों को भरोसा दिलाने आया हूँ कि हमने बहुत कुछ किया है, लेकिन मोदी इतने से रुकने वाला नहीं है। बिहार के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है।"

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दशक में करीब 3.75 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वह बोले,

"कांग्रेस के लाइसेंस राज ने देश को गरीब बनाए रखा। दलित और पिछड़े समुदाय इसके सबसे बड़े शिकार बने। कुछ परिवार करोड़पति बन गए, लेकिन आम लोग गरीबी से जूझते रहे।"

नीतीश कुमार का समर्थन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा,

"जब से एनडीए को मौका मिला, बिहार में बहुत काम हुआ है। पहले लोग घर से निकल नहीं पाते थे, आज महिलाएं भी बड़ी संख्या में बाहर आ रही हैं। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया है।"

विपक्ष का हमला

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

"सर जी, झूठ मत बोलिए, 20 वर्षों का हिसाब दीजिए!"

वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, कि पीएम बिहार के लिए नहीं, बल्कि बीजेपी और एनडीए के लिए वोट मांगने आ रहे हैं। मढ़ौरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री पहले से है, कुछ नया नहीं है। घोषणा तो होती है, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं होता।

प्रशांत किशोर ने यह भी पूछा कि बिहार के बच्चों का पलायन कब रुकेगा, और कहा,

"बिहार में इतनी फैक्ट्रियां कब लगेंगी कि युवाओं को 10 हजार की नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े?"

कांग्रेस का आरोप

प्रधानमंत्री की रैली पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया:

"नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सीवान में रैली की। इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्ती बसों में भरकर लाया गया। कर्मचारी कह रहे हैं कि वे खुद नहीं आना चाहते थे।"

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से जहाँ एनडीए को चुनावी गति मिल सकती है, वहीं विपक्ष ने इसे प्रचार मात्र करार दिया है। विकास और वादों की ज़मीनी हकीकत को लेकर जनता के बीच चर्चा तेज़ हो गई है।

(रिपोर्ट: हस्तक्षेप डेस्क)