30वीं बार बोले ट्रंप: भारत ने मेरे कहने पर युद्ध रोका, विपक्ष मोदी पर हुआ हमलावर
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारत पर सबसे अधिक टैरिफ़ वसूलने का आरोप दोहराया। विपक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने किया तीखा हमला

Trump is like a snake coiled around Modi
30वीं बार बोले ट्रंप: भारत ने कहने पर युद्ध रोका, लेकिन टैरिफ़ सबसे ज़्यादा वसूला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारत पर सबसे अधिक टैरिफ़ वसूलने का आरोप दोहराया। विपक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने किया तीखा हमला।
ट्रंप का दावा — “भारत ने पाकिस्तान से युद्ध मेरे कहने पर रोका”
नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ व्यापार को लेकर अपना पुराना बयान दोहराया है। उन्होंने कहा,
“हां, मुझे लगता है कि भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ़ वसूल रहा है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त किया... लेकिन भारत ने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ़ वसूले हैं। ट्रेड डील अभी संपन्न नहीं हुई है।”
यह 30वीं बार है जब ट्रंप ने यह दावा दोहराया है।
विपक्ष हमलावर — “प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी खतरनाक है”
राहुल गांधी का आरोप :
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा,
“प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम तक नहीं लिया। सबको मालूम है कि क्या हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप पूरी सच्चाई खोल देंगे। ट्रंप बार-बार यह बात इसलिए दोहरा रहे हैं क्योंकि वह ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाव में लेना चाहते हैं।”
प्रियंका गांधी का बयान:
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा,
“प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री गोलमोल बातें कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी साफ कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
मल्लिकार्जुन खरगे का हमला:
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,
“मैंने कल ही कहा था कि ट्रंप का नाम 30 बार लिया जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह झूठ बोल रहे हैं। दाल में कुछ काला है। हमारी विदेश नीति रही है कि किसी तीसरे को हमारे बीच दखल देने का हक नहीं है।”
"साँप की तरह लिपटा ट्रंप", पवन खेड़ा का ट्वीट
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा:
“ट्रंप मोदी के चारों ओर साँप की तरह लिपटे हुए हैं। कल राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया — बस इतना ही कहना था कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन मोदी को राहुल जी की सलाह से एलर्जी है।”
चीन असली दुश्मन है", बोले अखिलेश यादव
सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“भारत सरकार असली दुश्मन को नहीं पहचान रही। सभी आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं, लेकिन उसके पीछे खड़ा चीन है। वह हमारी ज़मीन और व्यापार दोनों छीन रहा है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से एक ओर जहां भारत-अमेरिका संबंधों की असहज सच्चाई सामने आ रही है, वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर हमलावर है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा भारत की विदेश नीति, रणनीतिक संबंधों और चुनावी विमर्श में केंद्रीय भूमिका निभा सकता है।


