
कॉप30
यूएन जलवायु सम्मेलन, कॉप30
यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन (UN's annual climate conference कॉप30/COP30 in Hindi) में हिस्सा लेने के लिए विश्व नेता, जलवायु विशेषज्ञ, व्यवसायी, नागरिक समाज के प्रतिनिधि, और अन्य हितधारक ब्राज़ील के बेलेम शहर में एकत्र हो रहे हैं। इस सम्मेलन में वर्तमान दौर की विशाल चुनौतियों में से एक, जलवायु परिवर्तन से निपटने और बढ़ते वैश्विक तापमान की रफ़्तार को थामने के उपायों पर चर्चा होगी।
विश्व भर में, तापमान में वृद्धि का रुझान जारी है, चरम मौसम घटनाओं – सूखा, बाढ़, ताप लहरें, तूफ़ान – की वजह से आम नागरिक, जनजीवन, अर्थव्यवस्थाएँ बर्बाद हो रही हैं और इसलिए यूएन महासचिव ने जलवायु दुष्प्रभावों से बचने के लिए तत्काल, महत्वाकाँक्षी कार्रवाई की पुकार लगाई है।
कॉप30 सम्मेलन के दौरान, वैश्विक तापमान में वृद्धि को 1.5°C तक सीमित रखने के समाधानों पर चर्चा होगी, देश अपनी राष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे और पिछले वर्ष की बैठक (कॉप29) में वित्तीय संसाधनों को मुहैया कराने के सकंल्पों पर अब तक हुई प्रगति का आकलन होगा।
हम बेलेम में 10-21 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन से जुड़ी हर अहम अपडेट, विशेषज्ञों के साथ बातचीत, नवीनतम जानकारी आप तक पहुँचाते रहेंगे।