आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें

अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर: ओवैसी बिफरे- गोली से इंसाफ तो कोर्ट बंद करो

गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांछित और 5-5 लाख के इनामी थे। इस एनकाउंटर पर एआएमआएमप्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं। दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी फर्जी एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं।

पंजाब और हरियाणा में 40 डिग्री पहुंचा तापमान, 10 से ज्यादा राज्यों के लिए हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है। साथ ही अगले 4 दिनों तक कई राज्यों में हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है। उत्तर-पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ज्यादा रहेगा। दिल्ली में 15 अप्रैल से लू चलने लगेगी।

ED ने BBC इंडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत दर्ज किया केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने BBC इंडिया के खिलाफ फॉरेन फंडिंग नियमों में उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। यह केस फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत दर्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर, एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय असम के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम असम में लगभग 14,300 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी ने की ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से की बात, 'भारत विरोधी तत्वों पर लें एक्शन'

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया।


Pleased to speak with UK PM @RishiSunak. Extended Baisakhi greetings to him, and new year greetings to the vibrant Indian community in the UK. We reviewed progress on a number of issues to further strengthen India-UK Comprehensive Strategic Partnership, including FTA.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2023



चीन में येलो डस्ट का क़हर, धूल भरी आंधी दक्षिण कोरिया तक पहुंची

चीन में येलो डस्ट (yellow dust in china) की वजह से राजधानी बीजिंग भारी प्रदूषण की चपेट में है। शुक्रवार को बीजिंग का आसमान येलो डस्ट की वजह से पूरी तरह पीला हो गया और वायु प्रदूषण अधिकतम स्तर पर पहुंच गया।

टाइम मैगज़ीन की दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शाहरुख़ और राजामौली शामिल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और फ़िल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली टाइम मैगज़ीन के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स, सिंगर बेयोंसे भी शामिल हैं।

आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया।

दिल्ली सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश, ईडब्ल्यूएस छात्रों को नकद नहीं, यूनिफॉर्म दें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों को नकद के बदले स्कूल यूनिफॉर्म मुहैया कराए।

म्यांमार में बम विस्फोट में 4 की मौत, 11 घायल

म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने कहा कि पूर्वी म्यांमार के शान राज्य में एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।



ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी