Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि भाजपा सांसदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मणिपुर मुद्दा उठाने से रोकने के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) के सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया। सांसदों ने यह भी कहा कि ये मोदी स्टाइल का लोकतंत्र है।

झारखंड विधानसभा ने तय किया है कि अब सदन से पेश और पारित किए जाने वाले विधेयकों का ड्राफ्ट सिर्फ हिंदी में तैयार किया जाएगा। राज्यपाल के पास भी मंजूरी के लिए विधेयक का हिंदी ड्राफ्ट ही भेजा जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा के कारण पूर्वोत्तर का राज्य "जल रहा है"।

संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने कल प्रकाशित अपनी एक नई रिपोर्ट में कहा है कि एशिया में वैश्विक औसत से अधिक तेज़ी से तापमान वृद्धि के कारण, जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव सामने आ रहे हैं। एशिया पर आधारित एजेंसी की नवीनतम जलवायु स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, बर्फ़ एवं हिमनदों के पिघलने और समुद्र के बढ़ते स्तर से भविष्य में, अधिक सामाजिक-आर्थिक व्यवधान का ख़तरा है।

महाराष्ट्र में विभिन्न किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए अगस्त से चार महीने का आंदोलन शुरू करेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्‍ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

राज्‍यसभा ने आज चलचित्र संशोधन विधेयक 2023 पारित कर दिया। इसमें चलचित्र अधिनियम, 1952 में संशोधन का प्रस्‍ताव है। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस विधेयक से फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग और अनधिकृत प्रदर्शन पर रोक लगेगी। विधेयक के अनुसार अनधिकृत रिकॉर्डिंग का प्रयास भी अपराध होगा।

लाइपजिग यू‍नीवर्सिटी में कार्यरत जलवायु वैज्ञानिक डॉक्‍टर कास्‍टन हौशटाइन द्वारा प्रकाशित एक विश्‍लेषण के मुताबिक एक लाख 20 हजार वर्षों में इस साल जुलाई का महीना सबसे गर्म माह होगा। ऐसा इसलिये है क्‍योंकि मौजूदा औसत तापमान कोयला, तेल और गैस को जलाने तथा प्रदूषण फैलाने वाली अन्‍य इंसानी गतिविधियों के कारण पैदा हालात के मुकाबले करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा है।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने एक नए नीति-पत्र में कहा है कि योरोप और मध्य एशिया में रहने वाले सभी बच्चों में से आधे, यानि 9 करोड़ 20 लाख बच्चे, बारम्बार आती सघन ताप लहरों के सम्पर्क में हैं, जो कि वैश्विक औसत से दोगुनी है। यूनीसेफ़ में योरोप और मध्य एशिया की क्षेत्रीय निदेशक, रेजिना डोमिनिसिस के अनुसार, 2050 तक इससे सभी बच्चों के प्रभावित होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के देश, जलवायु संकट की तपिश महसूस कर रहे हैं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को भारी क्षति पहुँच रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि निम्न व मध्यम आय वाले देशों में, कैंसर के मरीज़ लाखों बच्चे उपचार तक पहुँच से वंचित हैं, जिससे उनके जीवित रहने की सम्भावनाएँ गम्भीर रूप से सीमित हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने बीते बुधवार जिनीवा में अपनी नियमित साप्ताहिक प्रैस वार्ता में कहा कि निम्न आय वाले केवल 25 प्रतिशत देशों में ही, बचपन में होने वाले कैंसर की दवाएँ, सार्वजनिक लाभों के दायरे में मुहैया कराई जाती हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी