Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

बच्चों व सशस्त्र टकरावों पर यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गाम्बा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को बताया गया है कि वर्ष 2022 के दौरान, दुनिया भर में अनेक स्थानों पर युद्धों में फँसे हुए बच्चों के विरुद्ध, गम्भीर मानवाधिकार हनन के 27 हज़ार 180 मामले हुए, जोकि संयुक्त राष्ट्र द्वारा पुष्ट अभी तक की सबसे ज़्यादा संख्या है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को कहा है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI का विकास, सर्वजन की भलाई की ख़ातिर करने के लिए, ऐसे दिशा-निर्देशों की ज़रूरत है जिनकी बुनियाद मानवाधिकारों, पारदर्शिता और जवाबदेही पर टिकी हो.

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर किसी भी सीधे हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे "पूरी तरह से अस्वीकार्य" बताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को इस वर्ष फ्रांस में आयोजित होने वाली ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष की परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी फ्रांस की तीनों सेनाओं की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए दिखाई देगी। यह टुकड़ी कल फ्रांस के लिए रवाना हो गई है।

सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र पुराने भवन में 20 जुलाई से 11 अगस्त 2023 तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर चार राज्यों में जाएंगे। वे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में करीब पचास हजार करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

आयरलैंड के लिमेरिक में विश्‍व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत के प्रियांश और अवनीत कौर की जोड़ी ने कंपाउंड वर्ग के जूनियर मिक्‍स्‍ड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन कनाडा में अपने-अपने मैच जीतकर कनाडा ओपन 2023 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।

पाकिस्तान के लाहौर में तेज बारिश से सात लोगों की मृत्‍यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस बारिश से शहर में बाढ की स्थिति हो गई और कई मकानों की छत ढह गई।

बांग्लादेश में डेंगू ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। बांग्लादेश में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल जनवरी से अभी तक डेंगू से 62 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पिछले एक सप्ताह में ही 15 लोगों की मौत हुई है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी