“इंडिया”की सरकार बनते ही हफ़्ता वसूली गैंग जेल जाएगा- शाहनवाज़ आलम
लेक्टोरल बॉन्ड इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं और पूंजीपतियों का जाँच के बाद जेल भेजा जाना तय है। उनके अवैध पैसे को किसानी और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

x
इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है इलेक्टोरल बॉन्ड
साप्ताहिक स्पीक कार्यक्रम की 137 वीं कड़ी में बोले कांग्रेस नेता
लखनऊ 18 मार्च 2024. इलेक्टोरल बॉन्ड इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं और पूंजीपतियों का जाँच के बाद जेल भेजा जाना तय है। उनके अवैध पैसे को किसानी और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।
ये बातें अल्पस्यंखक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 137 वीं कड़ी में कहीं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी और अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख फ़र्ज़ी मुठभेड़ कांड में भूमिका पर सफेद और काली दाढ़ी को संगठित वसूली गैंग चलाने का दोषी बताया था। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में फिर से साबित हो गया है कि इन दोनों का वसूली का धंधा अभी भी चल रहा है। इस हफ़्ता वसूली गैंग को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन बुरी तरह हरा कर देश को इनके चंगुल से आज़ाद करेगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गाँधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को 2018 से ही देश का सबसे बड़ा घोटला बता रहे थे, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में मुहर लग गयी है। आज देश को राहुल गाँधी ही भाजपा की लूट से निजात दिला सकते हैं। लोकसभा चुनाव में पूरा इंडिया गठबंधन मजबूती से संविधान की रक्षा के लिए जनता के बीच जायेगा।
Hafta recovery gang will go to jail as soon as “India” government is formed – Shahnawaz Alam


