मीरा कुमार ने दिया सुषमा स्वराज को करारा जवाब
मीरा कुमार ने दिया सुषमा स्वराज को करारा जवाब
राष्ट्रपति चुनाव अब एनडीए और विपक्षी दलों के लिए आर-पार की लड़ाई बन चुका है, जिसको लेकर दोनों पक्षों के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जहां एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद लखनऊ से अपना प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं, वहीं अब विपक्षी दलों की प्रत्याशी मीरा कुमार ने गुजरात में सारबमती के आश्रम से चुनावी प्रचार शुरू करने का ऐलान किया है।
विपक्षी दलों की प्रत्याशी मीरा कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर तमाम सवालों के जवाब दिए। और जातिगत चुनाव को लेकर भी कड़ा प्रहार किया। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। विपक्षी दलों की एकता समान विचारधारा पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता, प्रेस की आजादी और गरीब का कल्याण हमारी विचारधारा के अंग हैं और मैं इस विचारधारा पर ही राष्ट्रपति चुनाव लडूंगी।
मीरा कुमार ने कहा कि बहुत जगह ये चर्चा है कि दो दलित आमने-सामने हैं। हम अभी भी ये आकलन कर रहे हैं कि समाज किस तरह सोचता है। जब उच्च जाति के लोग उम्मीदवार थे, तो उनकी जाति की चर्चा नहीं होती थी।
उन्होंने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए, और आगे बढ़ना चाहिए।
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार ने सुषमा स्वराज द्वारा लगाये गये आरोप का भी जवाब दिया, और कहा कि मेरे लोकसभा अध्यक्ष काल के समापन के दिन सभी दलों ने स्पीच दिया. वह रिकॉर्ड पर है। मेरी कार्यशैली पर आज तक कभी किसी ने आरोप नहीं लगाया। मैंने कभी किसी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार नहीं किया।
आपको बता दें कि सुषमा स्वराज ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि जब मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर थीं तो वह विपक्ष की बातों को गंभीरता से नहीं लेती थीं।
एक तरह से सुषमा ने मीरा कुमार की भूमिका पर सवाल खड़े किया है। जिसका जवाब आज मीरा कुमार ने दिया।
मीरा कुमार ने सभी दलों से समर्थन मांगा...तो अब देखना होगा कि राष्ट्रपति चुनाव में किसकी जीत होती है..क्या एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बाज़ी मारते हैं या फिर मीरा कुमार जीत हासिल करती हैं।


