अंबानी की कांग्रेस प्रवक्ता को चेतावनी, से राफेल मुद्दे पर बोलने से बचो, शेरगिल ने किया पलटवार जवाब तो देने पड़ेंगे
अंबानी की कांग्रेस प्रवक्ता को चेतावनी, से राफेल मुद्दे पर बोलने से बचो, शेरगिल ने किया पलटवार जवाब तो देने पड़ेंगे
अंबानी की कांग्रेस प्रवक्ता को चेतावनी, से राफेल मुद्दे पर बोलने से बचो, शेरगिल ने किया पलटवार जवाब तो देने पड़ेंगे
नई दिल्ली, 22 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल डील पर के सफाई देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नज़दीकी समझे जाने वाले उद्योगपति अनिल अंबानी अब डील पर बोलने को चुप कराने के लिए मानहानि के नोटिस भेज रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस डिफेंस तथा रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को सीज़ एंड डिटेस्ट नोटिस भेजा गया है, जिसमें शेरगिल से राफेल मुद्दे पर बोलने से बचने के लिए कहा गया है, वरना कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
इस नोटिस के बाद शेरगिल ने एक वीडियो ट्वीट करके जवाब दिया कि लोकतंत्र है, हम प्रश्न पूछेंगे और जवाब भी देने पड़ेंगे। इस नोटिस के बाद साबित हो गया है कि दाल में काला है।
श्री शेरगिल सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भी हैं।
Congress Spokesperson Jaiveer Shergill receives a cease & desist notice from Anil Ambani led Reliance Infrastructure, Reliance Defence & Reliance Aerostructure asking him to restrain from speaking on Rafale, failing which he will face legal consequences. pic.twitter.com/9yAa2zUcnB
— ANI (@ANI) August 22, 2018
My reply on the “cease & desist” legal notice received from Sh Anil Ambani over #RafaleDeal pic.twitter.com/1BNZQi5PBC
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) August 22, 2018


