अखिलेश भैया के "दबंग" ने कहा मोदी बैस्ट मैन, बनें पीएम
अखिलेश भैया के "दबंग" ने कहा मोदी बैस्ट मैन, बनें पीएम
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश भैया के गांव सैफई में ठुमके लगाने वाले सलमान खान ने नरेंद्र मोदी को अच्छा इंसान बताते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि बेस्ट मैन देश का प्रधानमंत्री बने।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी फिल्म “जय हो”, के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे सलमान खान नरेंद्र मोदी के खास मेहमान थे। मौका मकर संक्रांति का था तो दोनों ने साथ-साथ पंतग भी उड़ाई। इससे पहले दबंग सलमान ने नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया।
पतंगबाजी के दौरान सलमान खान ने नरेंद्र मोदी को अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि बेस्ट मैन देश का प्रधानमंत्री बने। सलमान खान ने लोगों से अपील की कि उनके लिए जो बेस्ट मैन हो उसे वोट करें।
हालाँकि सलमान राजनीतिक सवालों पर कन्नी काटते नज़र आए और दबाव में लगे। “आज तक” के मुताबिक- “ज्यादा राजनीतिक सवाल सामने आए तो फिल्म जय हो के लीड स्टार सलमान खान बोले कि यार मैं इस फिल्म लाइन का हूँ। फिल्मों के बारे में जो भी सवाल पूछें, क्लियर कट जवाब दे सकता हूँ। यहाँ आप राजनीति पर सवाल पूछेंगे तो मेरे कम ज्ञान के कारण मैं फँसता जाऊँगा। फिर फँसना और टीवी पर आना। लेकिन ये ओके नहीं है। टीवी वालों को ये अच्छा लग सकता है। मगर मेरे भाई बंधुओं को ऐसा नहीं लगेगा। सलमान खान बोले कि मैं बस यही चाहता हूँ कि बेस्ट मैन जीते।
मोदी जैसा प्यार हर सीएम को मिले
देश का अगला पीएम कौन होगा, इस सवाल पर सलमान खान बोले कि ये तो ऊपर वाला तय करेगा कि बेस्ट मैन इस देश का कौन है। उन्होंने कहा कि हर देश का विकास होना चाहिए। हम यही चाहते हैं। हम सब परेशान हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि हर स्टेट के लोग अपने सीएम को उतना प्यार करें जितना आप नरेंद्र मोदी को करते हो।“
इससे पहले समाजवादी पार्टी के एक और सितारे मोदी के खेमे में जा चुके हैं। कभी “यूपी में है दम, क्योंकि यहाँ जुर्म है कम”, का नारा लगाने वाले अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी के गुजरात के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। बता दें अमिताभ, सपा सांसद जया बच्चन के पति भी हैं।
क्या फिल्मी सितारों के लिए बाकी सारी दुनिया से दुश्मनी मोल लेने की हद तक जाने वाली समाजवादी पार्टी भी मकर संक्रांति पर दुनिया भर के मक्कारों से कोई सबक लेगी ?
अभी दो दिन पहले ही उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने समाजवादी समर्थकों के लिए अंग्रेजी में (!) फेसबुक पेज पर स्टेटस अपडेट किया था –
“When Salman visited Safai for the Mahotsav, he made a point to spend some time at the UP Rural Institute of Medical Science. He took a tour of the hospital and spent over an hour with the children who had been admitted.
Salman was kind enough to make a large donation for the treatment of those who were seriously ill. His team has since followed up and the children are now getting the best care possible.”


