अखिलेश यादव यूपी के मुसलमानों से क्षमा मांग लें - आचार्य युगल किशोर शरण शास्त्री
अखिलेश यादव यूपी के मुसलमानों से क्षमा मांग लें - आचार्य युगल किशोर शरण शास्त्री
Akhilesh Yadav should apologize to the Muslims of UP - Acharya Yugal Kishore Sharan Shastri
नई दिल्ली, 30 अगस्त 2021. सरयू कुंड अयोध्या के महंथ और सर्व-धर्म सद्भावना यात्रा के सुप्रसिद्ध अहिंसावादी संत आचार्य युगल किशोर शरण शास्त्री ने कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर दंगे के लिए मुसलमानों से माफी माँग लेनी चाहिए।
एक वाट्सएप संदेश में श्री शास्त्री ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वैसे सरल स्वभाव, सुसंस्कृत और शिक्षित नेता हैं, इसलिए लोग उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चाहते भी हैं। उन्होंने यूपी में विकास का काम भी बेतहाशा किया है। इसके बावजूद भी मुजफ्फरनगर दंगा का धब्बा जो उन पर लगा है, वह अभी तक छूटा नहीं है। उन्हें चाहिए कि यूपी के मुसलमानों से क्षमा मांग लें। इसके लिये उन्हें किसी प्रकार की शर्म महसूस नहीं करना चाहिए।“


