अमिताभ ठाकुर ने स्वागत किया मुलायम के रिटर्न गिफ्ट का
अमिताभ ठाकुर ने स्वागत किया मुलायम के रिटर्न गिफ्ट का
अमिताभ ठाकुर ने कहा उनपर लगा बलात्कार का आरोप एकदम गलत और फर्जी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आईजी अमिताभ ठाकुर ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के रिटर्न गिफ्ट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा हमारे पास तमाम ऐसे साक्ष्य और तथ्य हैं जो इस रेप आरोप को पूरी तरह झूठा साबित कर देंगे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनपर लगा बलात्कार का आरोप एकदम गलत और फर्जी है। उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश काफी पहले से ही की जा रही है।
अमिताभ ने अपने पेसबुक पेज पर लिखा- “मैं अपने और पत्नी डॉ नूतन के ऊपर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा कल गोमतीनगर थाने पर दी गयी प्रार्थनापत्र पर बलात्कार का मुक़दमा दर्ज किये जाने का स्वागत करता हूँ और इसे श्री मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट मानता हूँ. हमारे पास तमाम ऐसे साक्ष्य और तथ्य हैं जो इस रेप आरोप को पूरी तरह झूठा साबित कर देंगे. पर अच्छा यह है कि इसी बहाने राजनेता-अपराधी-प्रशासन गठजोड़ सामने आएगा. हमें स्थानीय पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं और हम इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कल ही हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. इस दौरान आने वाली सभी परेशानियों को मैं और नूतन एक सौगात मानते हैं.”


