अमेरिका के हालात खराब, सरकारी कामबंदी के जनवरी तक चलने के आसार
अमेरिका के हालात खराब, सरकारी कामबंदी के जनवरी तक चलने के आसार

US situation worsens, government shutdown ends till January
वाशिंगटन, 24 दिसम्बर। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने संकेत दिए हैं कि बजट खर्च को लेकर अमेरिकी सरकार में आंशिक कामबंदी जनवरी तक चल सकती है। तीन जनवरी को अमेरिकी संसद में दोबारा कामकाज शुरू होने तक यह स्थिति बरकरार रह सकती है।
अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए पांच अरब डॉलर की ट्रंप की मांग का विपक्षी डेमोक्रेट्स द्वारा विरोध करने के बाद शुक्रवार आधीरात से यह कामबंदी शुरू हो गई थी।
एक डेमोक्रेटिक सीनेटर ने दीवार निर्माण के लिए फंडिंग का विरोध करने के सवाल पर कहा, "हां यह सच है।"
एबीसी न्यूज ने जब सीनेटर जेफ मेर्कले से यह पूछा कि क्या उनकी पार्टी ट्रंप की सीमा पर दीवार निर्माण की योजना के लिए पंड को मंजूरी देने जा रही है? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं।"
इससे पहले पार्टी ने सीमा सुरक्षा के लिए 1.3 अरब डॉलर की राशि की पेशकश की थी।
ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की अपनी योजनाओं का बचाव किया।
ट्रंप के कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ ने एबीसी को बताया,
"इसकी संभावना अधिक है कि यह कामबंदी 28 तारीख के बाद भी जारी रहेगी।"
क्रिसमस के अवकाश के बाद मौजूदा संसद की कार्यवाही गुरुवार से दोबारा शुरू होगी।
तीन जनवरी से संसद के नए सदस्य शपथ लेंगे।
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि यह कामबंदी बहुत लंबे समय तक चल सकती है।
Thanks @RandPaul “I am very proud of the President. This is exactly what he promised, and I think the people agree with him. We’ve been at war too long and in too many places...spent several trillion dollars on these wars everywhere. He’s different...that’s why he got elected.”
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 23, 2018
The most important way to stop gangs, drugs, human trafficking and massive crime is at our Southern Border. We need Border Security, and as EVERYONE knows, you can’t have Border Security without a Wall. The Drones & Technology are just bells and whistles. Safety for America!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 24, 2018
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


