आज की दस बड़ी खबरें | 30 May 2023 आज की अन्य बड़ी खबरें
देश | राजनीति | दुनिया 30 May 2023 आज की अन्य बड़ी खबरें | breaking news Hindi. Today's top ten news. आज की ताजा खबर 30 May 2023, Latest News in Hindi 30 May 2023, Trending news in Hindi. 30 मई 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news
आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
कांग्रेस ने सचिन पायलट, अशोक गहलोत के बीच एकता दर्शाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने चार घंटे की बैठक के बाद कहा, "दोनों नेताओं (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ने सर्वसम्मति से एक साथ काम करने का फैसला किया है और आलाकमान पर फैसला छोड़ दिया है।"
अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम राजस्थान जीतने जा रहे हैं।
: महासचिव (संगठन), श्री @kcvenugopalmp pic.twitter.com/idRDQPEYyZ
— Congress (@INCIndia) May 29, 2023
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद का विशेष सत्र बुलाने और उन मुद्दों पर बहस की अनुमति देने की चुनौती दी है, जिससे विपक्ष नाराज है, यदि वह (प्रधानमंत्री) वास्तव में एक फलते-फूलते लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं। जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, "एक विशेष सत्र बुलाएं और विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बहस की अनुमति दें।"
LIVE: Press Conference by Shri @AnandSharmaINC in Jaipur, Rajasthan. https://t.co/XYD7WURAVF
— Congress (@INCIndia) May 29, 2023
मणिपुर पहुंचे अमित शाह, मुलाकातों का सिलसिला शुरू केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार देर शाम मणिपुर पहुंचने के बाद सिलसिलेवार बैठकें कीं। करीब एक महीने से जातीय हिंसा की मार झेल रहे सूबे के मंत्रियों और राज्यपाल से वह पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।
केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया का अग्रणी राष्ट्र बन गया है और यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत पहुंच और दूरदृष्टि के कारण ही संभव हुआ है। श्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी भारत का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर चेन्नई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा मूल विचार विकासशील, पथ-प्रदर्शक सुधारों और देश को विकसित देशों की बराबरी पर ले जाने वाले अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे के विकास का संदेश देना था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वे भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने और शिक्षा एवं कौशल विकास के दायरे को व्यापक बनाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए वहां गए हैं। श्री प्रधान ने सिंगापुर सरकार के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की और स्पेक्ट्रा सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। श्री प्रधान ने भारत और सिंगापुर के बीच वर्तमान सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए डीपीएम और सिंगापुर के वित्तमंत्री श्री लॉरेंस वोंग के साथ रचनात्मक विषयों पर बैठक की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने कौशल विकास के क्षेत्र में आपसी तालमेल को और अधिक बढाने पर चर्चा की। इस दौरान दोनों पक्ष जीवन पर्यंत शिक्षण, भविष्य के लिए कार्यबल के निर्माण और ज्ञान तथा कौशल विकास को रणनीतिक साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ बनाने के लिए अवसर मुहैया कराने पर मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए।
भारतीय सेना ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के 75वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कल थल सेना प्रमुख, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, नौसेना एवं वायु सेना, विदेश मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वह दिवस है जिस दिन वर्ष 1948 में पहले संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, "यूएन ट्रूस सुपरविजन ऑर्गनाइजेशन (यूएनटीएसओ)" ने फिलिस्तीन में अपना अभियान शुरू किया था। प्रत्येक वर्ष इस दिन संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के देश उन सभी पुरुषों और महिलाओं के पेशेवर रूख, समर्पण और साहस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सेवा की है या सेवा कर रहे हैं तथा शांति की स्थापना में अपने जीवन की आहुति देने वाले उन लोगों की स्मृति का भी सम्मान करते हैं। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
सागरदिघी सीट जीतने के 3 महीने बाद बंगाल के एकमात्र कांग्रेस विधायक टीएमसी में शामिल हुए। बायरन बिस्वास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घटाल क्षेत्र में टीएमसी में शामिल हो गए और कहा कि कांग्रेस ने 'उनकी जीत में कोई भूमिका नहीं' निभाई है।
बेंगलुरु विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार (29 मई) को घोषणा की कि लंबे समय से लंबित बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रजब तैयब अर्दोग़ान को दोबारा तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“तुर्किये का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर @RTErdogan को बधाई। मुझे विश्वास है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक विषयों पर सहयोग आने वाले समय में लगातार बढ़ेंगे।”
Congratulations @RTErdogan on re-election as the President of Türkiye! I am confident that our bilateral ties and cooperation on global issues will continue to grow in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी


