ओछी राजनीति पर उतर आई है भाजपा, देवी-देवताओं के नाम पर कर रही राजनीति
ओछी राजनीति पर उतर आई है भाजपा, देवी-देवताओं के नाम पर कर रही राजनीति
ओछी राजनीति पर उतर आई है भाजपा, देवी-देवताओं के नाम पर कर रही राजनीति
लखनऊ, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हनुमान जी के प्रति एक के बाद एक दिए जा रहे बयानों को अविवेकपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इतनी ओछी राजनीति पर उतर आए हैं कि देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और भाजपा के शीर्ष नेता इस पर अंकुश लगाने के बजाय मौन साधे हुए हैं। ऐसे बयानों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं को सामूहिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
दुबे ने कहा कि भाजपा नेताओं को शायद यह नहीं मालूम कि देवी-देवता किसी व्यक्ति या जाति विशेष के नहीं होते हैं, वे तो पूरे संसार के हैं, क्योंकि पूरा संसार ही उनसे है।
घोर निदंनीय है हनुमान जी के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा बयानबाजी
Rumor by BJP leaders about Hanuman ji is condemnable
उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान को भगवान शंकर का अवतार बताया है- 'शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग बंदन' फिर भी हनुमान जी के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा जो बयानबाजी की जा रही है, वह घोर निदंनीय है। ऐसे हनुमान जी को जाति या धर्म में लाना ओछी मानसिकता नहीं तो क्या है?
उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा को स्वयं उनके नेताओं की अज्ञानता दूर करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
दुबे ने कहा कि भाजपा अपने आपको धर्म का ठेकेदार बताती है और मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ अब देवी देवताओं के नाम पर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधना चाहती है। देश और प्रदेश की जनता इनकी ओछी मानसिकता को भलीभांति समझ चुकी है। इनके छलावे मंे अब आने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हाल ही में जिन तीन राज्यों में स्टार प्रचारक बनकर भड़काऊ भाषण दे आए, उन राज्यों की जनता ने उन्हें और पार्टी को 'अंगद के पांव' बताने वाले अध्यक्ष अमित शाह को अंगूठा दिखा दिया। इनको समझ लेना चाहिए कि धार्मिक भावनाएं भड़काकर अब ये वोट नहीं पा सकते। इनकी दुकानदारी अब बंद होने वाली है। बचा-खुचा 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
Rashtriya Lok Dal, राष्ट्रीय लोकदल, हनुमान, भगवान शंकर का अवतार, incarnation of Lord Shiva, rashtriya lok dal, hanuman images, hanuman ji, lord hanuman, aap, ram bhagwan,


