गुजरात चुनाव में युवा नेताओं को कुचलने की कोशिश |15 nov 2017 | Gujarat Elections 2017 |

#Chunavi_Punch | #HardikPatel | #gujrat_election_2017 | #Ayodhya

सबका ध्यान अभी #गुजरात चुनाव पर है. इस चुनाव में दो बातें उभरकर सामने आ रहीं हैं-पहली ये कि कांग्रेस उपाध्यक्ष #राहुल_गाँधी बड़ी संजीदगी से गुजरात में डटे हुए हैं और दूसरी ये कि ये चुनाव गुजरात को युवा नेताओं की एक नयी टीम तैयार कर रहा है..भारत जैसे युवा देश में युवा नेताओं की ज़रूरत तो काफी है लेकिन जिस प्रकार युवाओं को अलग अलग ह्हथ्कंडे से कुचलने की कोशिश की जा रही है वो राजनीती का सही रूप है?

नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में 50 से ज्यादा सभाएं करने वाले हैं. क्या आज भी भाजपा मोदी के चेहरे पर ही डिपेंड रहती है?

गुजरात में पाटीदार,व्यापारी और किसान ए जा रहे हैं..क्या असर पड़ेगा..

गुजरात में चुनावी बिसात बिछ गयी है..सभी अपने-अपने दाँव में लगे हैं.. अब देखना है कि 18 दिसंबर को बाज़ी किसके हाथ लगती है.