गुर्दे की खराबी और अग्नाशय में शोथ
गुर्दे की खराबी और अग्नाशय में शोथ
गुर्दे की खराबी और अग्नाशय में शोथ
क्या आपने गुर्दे की खराबी (acute renal failure) से अग्नाशय में शोथ (Prognosis in acute pancreatitis) सुना है। गुर्दे की खराबी से अग्नाशय में शोथ बहुत कम होता है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन द्वारा संचालित वेब साइट पर प्रकाशित एक लेख के मुताबिक यह 80% की मृत्यु दर के साथ दुर्लभ स्थिति होती है।
जब आपके गुर्दे स्वस्थ होते हैं तो वो आपका रक्त शोधन करते हैं। गुर्दों का काम उन हार्मोन को बनाना भी है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और आपके रक्त को स्वस्थ रखते हैं।
गुर्दे फेल होना
गुर्दे फेल होने को एक्यूट किडनी इंजरी (acute kidney injury) अथवा एक्यूट रेनल फेल्योर भी कहते हैं।
गुर्दे फेल होने की स्थिति को एंड स्टेज रेनल डिसीज भी कहा जाता है, यह गुर्दे की किसी भी बीमारी की अंतिम अवस्था होती है। जब आपके गुर्दे फेल हो जाते हैं तो इसका मतलब होता है कि अब आप गुर्दा प्रत्यारोपण (kidney transplant) अथवा डायलिसिस के बिना जीवित नहीं रह सकते।
(नोट – यह समाचार चिकित्सकीय परामर्श नहीं है, यह आम जनता में जागरुकता के उद्देश्य से किए गए अध्ययन का सार है। आप इसके आधार पर कोई निर्णय नहीं ले सकते, चिकित्सक से परामर्श करें।)
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
Topics - risk factors for mortality in aki in acute pancreatitis, risk factors for mortality in Acute kidney injury in acute pancreatitis, Acute kidney injury,


