चार बच्चे पैदा करें हिंदू, एक संतों को दे दें और एक को बॉर्डर पर भेज दें- साक्षी महाराज का फरमान
चार बच्चे पैदा करें हिंदू, एक संतों को दे दें और एक को बॉर्डर पर भेज दें- साक्षी महाराज का फरमान
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने फतवा जारी किया है कि हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करें। एक बच्चा हम संतों को दें और एक को बॉर्डर पर भेज दें। मेरठ में एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि घर वापसी में कोई बुराई नहीं है। यह चलती रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी महाराज ने कहा कि अच्छे दिन आ गए हैं। अब इस देश में चार बीवी और चालीस बच्चे नहीं चलेंगे। गद्दारों को देश में रहने नहीं देंगे। गौवंश वध करने वालों को फांसी होगी। उन्होंने कहा कि धर्मपरिवर्तन के पक्ष में न मैं हूं, न पार्टी। इसके खिलाफ कठोर कानून आना चाहिए। लेकिन जहां तक 'घर वापसी' का मामला है, इसमें क्या बुराई है? यह तो अच्छा काम है।
साक्षी महाराज ने कहा सरकार ने पहले नारा दिया 'छोटा परिवार सुखी परिवार'। फिर नारा दिया गया, 'हम दो हमारे दो', आप लोगों ने मान लिया। फिर सरकारी नारा आया 'बेटा-बेटी एक समान, हम दो हमारे एक', इस पर अमल करते जा रहे हैं, जबकि दूसरे लोग पुरानी रफ्तार बनाए हुए हैं। अब स्थिति खतरना क होती जा रही है इसलिए हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करें।
#Sakshi Maharaj #Hindu #Muslim #MP #BJP #UP


