दंगाई गोदी मीडिया के गाल पर डॉ. कफील का जोरदार तमाचा, उन्हें 70 माता-पिता से सॉरी कहना चाहिए जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया
दंगाई गोदी मीडिया के गाल पर डॉ. कफील का जोरदार तमाचा, उन्हें 70 माता-पिता से सॉरी कहना चाहिए जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया
नई दिल्ली, 28 सितंबर 2019. बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के निलंबित सहायक प्रोफेसर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान ने दंगाई गोदी मीडिया के गाल पर करारा तमाचा मारा है।
डॉ. कफील खान को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट, जिसे इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया था, में निर्दोष पाया गया है।
इस पर वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी घोष ने ट्वीट किया -
“कफील खान कोई भी सॉरी नहीं कहता।“
तो फिल्म निर्माता और कार्टूनिस्ट पंकज शंकर ने उत्तर दिया –
“उसका कसूर बस इतना था
बच्चों से बेईमानी नहीं कर पाया !
#DrKafeel #Gorakhpur”
डॉ. कफील ने पल्लवी घोष को उत्तर देते हुए कहा कि
“कोई जरुरत नहीं है पल्लवी घोष मैम्, उन्हें 70 माता-पिता से सॉरी कहना चाहिए जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया।“
No one says sorry to @drkafeelkhan ...
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) September 27, 2019
उसका कसूर बस इतना था
बच्चों से बेईमानी नहीं कर पाया ! #DrKafeel #Gorakhpur— Pankaj Shankar पंकज शंकर (@pankaj_shankar) September 27, 2019
No need @_pallavighosh mam
They should say sorry to 70 parents who lost their kids ? https://t.co/txTBRD1Cp0— Dr kafeel khan (@drkafeelkhan) September 28, 2019


