देख फ़ालतू बात न कर, इतना बहादुर देश भक्त है, तो जा, सरहद पार कर और उन्हें मार
देख फ़ालतू बात न कर, इतना बहादुर देश भक्त है, तो जा, सरहद पार कर और उन्हें मार
देख फ़ालतू बात न कर, इतना बहादुर देश भक्त है, तो जा, सरहद पार कर और उन्हें मार, यहां बैठ कर गाल न बजा
राजीव नयन बहुगुणा
देख फ़ालतू बात न कर। फेस बुक पर बहुत लिखता है। अब कुछ पढ़ भी ले।
रजाई के भीतर बैठ कर बात-बात पर पाकिस्तान को न धमकाया कर। तेरी बीबी तुझसे डरती नहीं, तो
पाकिस्तान क्या डरेगा ? पाकिस्तान के लिए सरहद हमारी फ़ौज़ काफी है। तू अपना काम कर। बाबू है तो टाइम पे दफ्तर जा। रिश्वत कम ले। लाला है तो घटतौली मत कर। यहां-वहां गुटखे की पीक मत थूक। बाइक लिमिट में चला। तेरा देश के लिए यही योगदान पर्याप्त है। उन्माद मत फैला।
इतना बहादुर देश भक्त है, तो जा, सरहद पार कर और उन्हें मार। यहां बैठ कर गाल न बजा।
Next Story


