नहीं टली अखिलेश की मुसीबत ! सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होंगे शिवपाल !!
नहीं टली अखिलेश की मुसीबत ! सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होंगे शिवपाल !!
नहीं टली अखिलेश की मुसीबत ! सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होंगे शिवपाल !!
लखनऊ, 21 दिसंबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को कहा कि "अगर मौका मिलेगा तो शिवपाल चाचा सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि चाचा जी पहले भी कह चुके हैं कि वे गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा,
"अगर उनके पास दोनों की तरफ से कोई ऑफर आता है तो वह इसे जरूर स्वीकार करेंगे। गठबंधन की शर्तो पर ऑफर आने के बाद चर्चा की जाएगी।"
अपर्णा ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा,
"अगर दोनों पार्टियों का गठबंधन हो जाए तो बहुत अच्छी बात है। पिछले काफी समय से दोनों ही पार्टियां गठबंधन के लिए कोशिश कर रही हैं।"
उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम) किसके साथ हैं, यह उन्होंने अभी तक किसी को नहीं बताया है, लेकिन उनका आशीर्वाद दोनों के साथ है।
यादव परिवार की एकता के सवाल पर अपर्णा ने कहा,
"हम हमेशा यही चाहते हैं कि सभी एकजुट रहें। विचारधारा अलग होने के चलते चाचा जी ने अलग पार्टी बनाई है। हमारे लिए परिवार हमेशा एक है और मैं उसमें पुल का काम करती हूं।"
शिवपाल की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की बात से इनकार करते हुए अपर्णा यादव ने कहा,
"ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कहा कि उनकी सपा से कोई दूरी नहीं है और वह आज भी उसके मेंबर हैं। शिवपाल चाचा के साथ मैं इसलिए नजर आती हूं, क्योंकि वह हमारे परिवार के बड़े हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।"
उन्होंने कहा,
"मेरे मन में किसी के प्रति कोई खटास नहीं है।" जब उनसे पूछा गया कि वह शिवपाल के साथ हैं या अखिलेश के खेमे में, तो उन्होंने बड़ी चतुराई से कहा, "मैं नेताजी के साथ हूं। मैंने नेताजी के साथ हमेशा मंच साझा किया है।"
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


