पहलू खान और रकबर खान के मेवात को नई पहचान दे रही हैं कशिश खान

कशिश खान - एक एक्टिविस्ट से प्रोड्यूसर बनने की ओर अग्रसर

न्यूज़ हेल्पलाइन

मुंबई, 14 अक्तूबर। हरियाणा का मेवात अभी तक गौरक्षा के नाम पर मारे गए पहलू खान और रकबर खां के कारण सुर्खियों में था, लेकिन अब मेवात एक्टिविस्ट से प्रोड्यूसर बनने की ओर कदम बढ़ा रहीं कशिश खान की वजह से सुर्खियों में है।

कौन हैं कशिश खान

Who is Kashish Khan?

कशिश खान अपनी माँ, बसिरी खान के साथ एक एनजीओ चलाती हैं, और अब एक प्रोड्यूसर बनाने जा रही हैं।

अपने एनजीओ और अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बात करते हुए कशिश बोलीं,

“मैं हरियाणा के मेवात के एक छोटे से गाँव से हूँ। मैं और मेरी माँ, एक छोटे से गाँव से आते हैं, इसलिए हमारे अंदर समाज और लडकियों की उन्नति के लिए कुछ करने की काफी इच्छा थी। मैंने काफी लम्बे समय तक लड़कियों को पढ़ाने और उन्हें बहुत सारे सोशल इश्यूज़ के लिए काम किया है। फिर मैंने अपना एनजीओ ‘जनसेवा संगठन’ शुरू किया, और पिछले 15 साल से हम दिल्ली और एनसीआर में काम कर रहे हैं। फिलहाल मैं ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के लिए निरंतर काम कर रही हूँ।”

कशिश खान ने कहा,

“ज़िंदगी में मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत सारी मुश्किलों का सामना भी किया है, और अब उनसे बाहर निकल कर मैंने सोचा, मुझे ही कुछ ऐसा करना होगा, जिससे मैं लडकियों के लिए मिसाल बन जाऊं, और सभी लडकिया मेरी तरह उन्नति और अच्छी जिंदगी की और कदम बढ़ने की हिम्मत कर सकें।”

सेल्फ-मेड, मजबूत और आत्मनिर्भर महिला

Self-made, strong and self-reliant woman

“मैं एक सेल्फ-मेड, मजबूत और आत्मनिर्भर महला हूँ, और मैंने फिल्म उद्योग में बड़ी मेहनत, लगन और कड़ी मेहनत से अपना नाम कमाया है। लोग मुझे एक अच्छे प्रोड्यूसर के तौर पर जानते हैं।”

उन्होंने बताया कि साउथ कोरिया सरकार ने उन्हें ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट्स का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है।

एक चीज तो मनानी पड़ेगी की कशिश खान अपने आप में वन-वुमेन आर्मी हैं, जो न सिर्फ एक एक्टिविस्ट होने के नाते सामाजिक उन्नति में हाथ बँटा रही हैं, बल्कि कॉर्पोरेट सेक्टर में एक इंटरप्रेंयूर बन कर एक मिसाल भी कायम कर रही हैं।

हाल ही में कशिश खान ने स्टूडियो फाइव एलिमेंट की स्थापना की हैं, जिसके तहत उन्होंने पांच नई फिल्में भी घोषित कर दी हैं, जो बहुत ही जल्दी शुरू होने वाली हैं।

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें