समय :- 14 मई को 10:00 बजे - 15 मई को 23:00 बजे

स्थान :- भिलाई, छत्तीसगढ़, भिलाई होटल, जिला दुर्ग, भिलाई

यह वर्ष देश के महत्वपूर्ण कवियों का जन्मशताब्दी वर्ष है । इसी परिप्रेक्ष्य में प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, रायपुर, छ.ग. द्वारा स. ही. वात्स्यायन ‘अज्ञेय’, शमशेर बहादुर सिंह, बाबा नागार्जुन पर केंद्रित राष्ट्रीय एवं विशिष्ट आयोजन के पश्चात अब फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़’ तथा केदारनाथ अग्रवाल और के समग्र योगदान को याद करने के लिए मई, 2011 के प्रथम सप्ताह में लौह नगरी भिलाई, दुर्ग में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है ।

प्रथम दिवस फ़ैज़ और दिव्तीय दिवस केदार पर समर्पित होगा । प्रत्येक दिन हम दो-दो सत्रों में क्रमशः फ़ैज़ और केदारजी के समग्र लेखन, उनके लेखन की मूल चिंताओं सहित व्यक्तित्व पर भी विशेष विमर्श कर सकेंगे । यदि आप उक्त संगोष्ठी में उनके किसी ख़ास पहलू (विषय)पर विमर्श करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी दे सकते हैं । इससे संगोष्ठी में वक्ताओं के दोहराव से बचा भी जा सकेगा ।

संस्थान द्वारा इन दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित एक-एक ‘एकाग्र’ का प्रकाशन/विमोचन भी उक्त मौक़े पर किया जायेगा ।

कृपया इन दोनों ‘एकाग्रों’ के लिए भी आप हमें फ़ैज़ और केदारजी से जुड़े संस्मरण, पत्राचार, आलेख, समीक्षा, विमर्शात्मक आलेख चित्र आदि 15 अप्रैल, 2011 के पूर्व उपलब्ध कराना चाहें ।

इस ख़ास मौक़े पर संस्थान द्वारा प्रकाशित उक्त दोनों एकाग्रों के विमोचन के साथ संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका पाण्डुलिपि-4, ‘वाणी’ के अंतर्गत रात्रिकालीन आयोजन में फ़ैज़ एवं केदार नाथ अग्रवाल की कविताओं का पाठ तथा हिन्दी के प्रतिष्ठित कवियों का कविता पाठ भी हम आपके विशेष सोहबत में संपन्न कराना चाहते हैं ।

लेखकों और प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता एवं पक्षधरता पर संस्थान को कोई संदेह नहीं है । संस्थान अपने मंच से आपकी बातों उन तक पहुँचाना चाहता है जिन तक आप की बात पहुँचनी चाहिए, क्योंकि फ़ैज़ और केदार जी दोनों ही किसी खाँचे से मुक्त और साहित्य के समृद्ध रचनाकारों में सर्वोपरि रहे हैं । संगोष्ठी में प्रवेश निःशुल्क है ।

आपकी रचनात्मक भागीदारी हेतु सहमति की प्रतीक्षा में ।

सादर ! सम्मान के साथ...

भवदीय

जयप्रकाश मानस
(कार्यकारी निदेशक)
प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवा़ड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो. - 94241-82664
ई-मेल- [email protected]
फैक्स- 0771-4240077

मार्गदर्शन
1. श्री अजय तिवारी, वरिष्ठ आलोचक, दिल्ली, मो - 9717170693, ईमेल- [email protected]
2. श्री विजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ आलोचक-संपादक, भोपाल
3. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, वरिष्ठ कवि, लेखक, दिल्ली
4. डॉ. धनंजय वर्मा, वरिष्ठ आलोचक, भोपाल, मध्यप्रदेश
5.श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, संपादक दस्तावेज, गोरखपुर, उ. प्र.
6. श्री भारत भारद्वाज, वरिष्ठ स्तम्भकार, दिल्ली
7. श्री प्रभात त्रिपाठी, वरिष्ठ आलोचक, रायगढ़, छत्तीसगढ़

सहयोग -

  1. श्री पंकज पराशर, अलीगढ़ मुस्लिम विवि, अलीगढ़, मो- 09634282886, ईमेल- [email protected]
  2. श्री नरेंद्र पुण्डरीक, न्यासी सचिव, केदार नाथ अग्रवाल संस्थान, बांदा, मो. - 09415347186
  3. श्री ललित शर्मा, शिल्पायन, 10295, लेन नं. 1, वेस्ट गोरखपार्क, शाहदरा, दिल्ली-110032, मो. 09810101036