बार्सिलोना हमला : वैन चालक सहित आठ संदिग्ध आतंकवादियों की मौत, 4 हिरासत में
बार्सिलोना हमला : वैन चालक सहित आठ संदिग्ध आतंकवादियों की मौत, 4 हिरासत में
मैड्रिड, 22 अगस्त। स्पेन पुलिस ने सोमवार आठ संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें वैन का चालक भी शामिल है। इसके साथ ही कैटालन क्षेत्र में हुए दोहरे हमले में शामिल आतंकवादियों में से चार को हिरासत में लिया गया है। कैटालन पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने यूनिस अबोयाकूब को मार गिराया है, जो गुरुवार को बार्सिलोना में हुए हमले का मास्टरमाइंड है।
मोसस डी एस्कवाड्रा पुलिस ने ट्वीट कर बताया,
"हम पुष्टि करते हैं कि जिस शख्स को मार गिराया गया, ह यूनिस अबोयाकूब है, बार्सिलोना हमले का मास्टरमाइंड।"
यूनिस (22) को बार्सिलोना से 50 किलोमीटर दूर सुबिरैट्स में मार गिराया गाय। उसने नकली विस्फोटक पेटी लगा रखी थी।
मोसस के बम निरोधक दस्ते (टेडएक्स) ने रोबोट को विस्फोटक पेटी के पास भेजा, तब जाकर पता चला की यह पेटी नकली है।
गौरतलब है कि पुलिस ने सुबिरैट्स में संदिग्ध शख्स के होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय समयानुसार चार बजे अभियान शुरू किया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक महिला ने सुबिरैट्स में यूनिस को पहचान लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इससे पहले कैटालन के गृह मंत्री जोआक्विन फॉर्न ने कैटालन के स्थानीय रेडियो को पुष्टि करते हुए कहा कि बार्सिलोना के लास रैम्ब्लास में भीड़ को वैन से कुचलने वाला शख्स यूनिस अबोयाकूब था।
We confirm that the man shot down in #subirats is Younes Abouyaaqoub, author of the terrorist attack in #barcelona
— Mossos (@mossos) August 21, 2017
Catalan police: Man shot dead in W Barcelona is Younes Abouyaaqoub, 22, suspect driver in #LasRamblas car rampage pic.twitter.com/XkFvZUJZmn
— CGTN (@CGTNOfficial) August 21, 2017
Another innocent child:
Julian Cadman, 7yrold missing since Barcelona attack confirmed dead#terror#immigration#OpenBorders#MAGA pic.twitter.com/YTG0ZfKlMM— Տᗩᑎᗪᖇᗩ ن RussianBot (@SandraTXAS) August 22, 2017
Trump invokes Barcelona attack - but Barcelona, like other recent attacks, shows 1) terrorists aren't Afghan & 2) don't need an Afghan base.
— Mehdi Hasan (@mehdirhasan) August 22, 2017


