भाजपा द्वारा हिटलर राज्य लाने के संकेत ! शासकीय कर्मचारी बंधु सचेत
भाजपा द्वारा हिटलर राज्य लाने के संकेत ! शासकीय कर्मचारी बंधु सचेत
सेना की सफलता को अपनी सफलता बता कर राजनैतिक रोटियाँ सेंक रही मोदी सरकार
नई दिल्ली। काँग्रेस महासचिव व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है और अपनी असफलता को छुपाने के लिये सेना की सफलता को अपनी सफलता बता कर राजनैतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं।
श्री सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई ट्वीट किए।
एक ट्वीट में एनडीटीवी की एक खबर “केंद्र की कर्मचारियों को चेतावनी- सरकार या उसकी नीतियों की आलोचना की तो होगी कार्रवाई – NDTVIndia” (The Centre has warned employees of disciplinary action if they indulge in criticism of the government or its policies.
) को लिंक करते हुए काँग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया -
क्या शासकीय कर्मचारियों को अपनी बात कहने का भी हक नहीं है ? फिर तो कर्मचारी संगठनों को भंग ही कर देना पड़ेगा या शासन की चाटुकारिता करो।
उन्होंने कहा-
भाजपा द्वारा हिटलर राज्य लाने के संकेत ! शासकीय कर्मचारी बंधु सचेत हो जाओ।
मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है और अपनी असफलता को छुपाने के लिये सेना की सफलता को अपनी सफलता बता कर राजनैतिक रोटीयॉं सेंक रहे हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2016
क्या शासकीय कर्मचारियों को अपनी बात कहने का भी हक नहीं है ? फिर तो कर्मचारी संघटनों को भंग ही कर देना पड़ेगा या शासन की चाटुकारिता करो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2016
भाजपा द्वारा हिटलर राज्य लाने के संकेत ! शासकीय कर्मचारी बंधु सचेत हो जाओ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2016
३०₹ की झालर बेंचने वाले को उजाड़ना चीन को सबक़ सिखाना है और चीन से सरदार पटेल की मूर्ति बनाना देश भक्ति है।
अभय दुबे
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2016
Save


