नई दिल्ली, 15 जनवरी। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर Great batsmen Sachin Tendulkar उन पहले लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने एडिलेड ओवल मैदान Adelaide Oval Ground पर आस्ट्रेलिया पर भारत की जीत India's victory over Australia के लिए विराट कोहली की टीम को बधाई दी है। भारत ने मंगलवार को कप्तान कोहली Virat Kohli के शतक और महेंद्र सिंह धोनी Mahendra Singh Dhoni के अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag ने भी भारतीय टीम को इस शानदार जीत की बधाई दी।

सचिन ने अपने ट्वीट में कहा,

"एक शानदार जीत कोहली की एक महान पारी। धोनी ने शानदार भूमिका अदा की और दिनेश कार्तिक के साथ भारत को जीत तक ले गए।"

सहवाग ने अपने अंदाज में भारत को जीत की बधाई दी। सहवाग ने लिखा,

"पिक्चर अभी बाकी के मेरे दोस्त। कोहली की शानदार पारी और धोनी तथा कार्तिक ने स्टाइल में पारी समाप्त की। हमें एक और जीत की जरूरत है। हमारे चार-पांच-छह खिलाड़ी मैच जिताऊ अंदाज में खेल रहे हैं।"

सचिन और सहवाग के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने ट्वीट करके भारत को जीत की बधाई दी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Sachin, Sehwag praise India's victory