मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज प्रदीप
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज प्रदीप
कोलंबो, 20 जनवरी। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप मांसपेशियों में खिंचाव Sri Lankan pace bowler Nuwan Pradeep के कारण आस्ट्रेलिया Australia के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्कैन में पता चला है कि उनकी मांसपेशियों की चोट muscle strain गंभीर है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप का आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौर पर भी जाना मुश्किल लग रहा है।
प्रदीप को यह चोट क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे अभ्यास मैच में गुरुवार को लगी। चोट लगने के बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया। मैच में उन्होंने सिर्फ दो ओवर ही फेंके। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया।
श्रीलंका ने अभी तक उनके विकल्प का ऐलान नहीं किया है। श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच Sri Lanka and Australia's first Test match ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू हो रहा है।
Sri Lanka paceman Nuwan Pradeep has been ruled out of the two-Test series in Australia with a hamstring injury.
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
australian, back pain,


