एक्सक्लूसिव : एक मुलाकात उमर खालिद के साथ

जेएनयू के छात्र हैं उमर ख़ालिद

उमर ख़ालिद पर पिछले साल लगा था देशद्रोह का आरोप

जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं उमर ख़ालिद

रामजस कॉलेज में एक सेमिनार “द कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट ” में आमंत्रित थे खालिद

एबीवीपी के विरोध के कारण नहीं हुआ सेमीनार

विरोध के बाद छात्र संघ के दो गुटों में हिंसक झड़प

लेखक बनना चाहते हैं उमर ख़ालिद

छात्र राजनीति भी उमर की पसंद

"माई नेम इज़ उमर ख़ालिद एंड आई एम नॉट ए टेररिस्ट" यह एक वाक्य पिछले वर्ष काफी सुर्खियों मे रहा। इसको कहने वाले जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद का कहना है कि मीडिया आरएसएस के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है, जो बहुत खतरनाक है।

वेब समाचार चैनल डीबी लाइव के लिए देशबन्धु समाचार पत्र समूह के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव के साथ एक खास मुलाकात में उमर खालिद ने कहा कि अगर आप जेलों में जाकर देखें तो मुसलमानों,दलितों और आदिवासियोंकी बड़ी संख्या जेलों में मिलेगी।

पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें डीबी लाइव की यह विशेष रिपोर्ट