मोहन भागवत का कोई भी सम्बन्ध हिन्दू धर्म से नहीं
मोहन भागवत का कोई भी सम्बन्ध हिन्दू धर्म से नहीं

Mohan Bhagwat
क्या नकली हिन्दू हैं मोहन भागवत ? | Is Mohan Bhagwat a fake Hindu?
पति कहता है कि मेरा घर संभालो सुख दो, मैं तुम्हारा पेट पालने की व्यवस्था करूंगा और तुमको सुरक्षित रखूंगा, जब तक पत्नी ऐसी है तब तक पति कांट्रैक्ट पूरी करने के लिए उसको रखता है।
यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने कहते हुए वर्तमान हिन्दू धर्म के विवाह संस्कार को हिटलरी जामा पहना दिया। यह बहुत गंभीर बात है कि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार विवाह जन्म और जन्मांतर से सम्बद्ध एक दैवीय प्रक्रिया है। इसी वजह से सात जन्म तक विवाह संबंधों की बात कही जाती है।
भागवत ने आगे कहा कि अगर पत्नी इस समझौते को पूरा नहीं करती है तो पति उसे छोड़ सकता है और अगर किसी कारण पति कांट्रैक्ट पूरा नहीं कर सकता तो पत्नी उसे छोड़ सकती है। यह बात भी हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के विपरीत है, इसीलिए तलाक की व्यवस्था नहीं है।
यह सब बातें जो मोहन भागवत कह रहे हैं वह धार्मिक मान्यताओं के विपरीत हैं और यह सब बातें साबित करती हैं कि मोहन भागवत का कोई सम्बन्ध हिन्दू धर्म से नहीं है और यह व्यक्ति नकली हिन्दू है।
रणधीर सिंह सुमन


