राहुल गांधी को अपना प्रवेश का फॉर्म भी कायदे से भरना नहीं आता- राकेश सिन्हा
राहुल गांधी को अपना प्रवेश का फॉर्म भी कायदे से भरना नहीं आता- राकेश सिन्हा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के विद्वान समझे जाने वाले और दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश सिन्हा का कहना है कि राहुल गांधी को अपना प्रवेश का फॉर्म भी कायदे से भरना नहीं आता।
राकेश सिन्हा ने ट्वीट किया है कि जब राहुल गांधी को स्टीफेंस कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिला मिला था उस समय वे (राकेश सिन्हा) वहीं थे। दुर्भाग्यवश वे (राहुल) अपना फॉर्म भी कायदे से नहीं भर सके।
सिन्हा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा पर कमेंट करके राहुल ने साबित कर दिया है कि वे भारत की सर्वाधिक पुराने दल का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं, वे एनएसयूआई का नेतृत्व करने के ही लायक हैं।
I was in Hindu College when Rahul gandhi got admission in sports quota in Stephens college.unfortunately he cun't fill up his form properly
— Dr Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) September 4, 2014
Rahul Gandhi once agains proved(his remark on PM'visit Japan) he is unfit to be a leader of the oldest party; he is fit for leading NSUI
— Dr Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) September 4, 2014


