राहुल गांधी से बहुत परेशान क्यों है भाजपा?
राजनीति: Why is BJP very upset with Rahul Gandhi? Analysis in Hindi by Rajeev Ranjan Srivastava, editor-in-chief of DB Live. Sambit Patra said that Rahul Gandhi is the Mir Jafar of Indian politics.

xr:d:DAFbkUFf_ZE:101,j:43745811779,t:23032202
संबित पात्रा बोले राहुल गांधी भारतीय राजनीति के मीर जाफर कहा
नई दिल्ली, 22 मार्च 2023. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Bharatiya Janata Party National Spokesperson Sambit Patra) ने कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का वर्तमान मीर जाफर कहा और ब्रिटेन में उनके भाषण के लिए माफी की मांग की।
संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'राहुल को माफी मांगनी होगी, हम इसके लिए आवाज उठाते रहेंगे।
संबित पात्रा पर केस करेगी कांग्रेस
राहुल गांधी को मीर जाफर कहने पर कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कानूनी कर्रवाई करेगी। केंद्र सरकार पर अदानी मामले को लेकर तंज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें चिंता है कि राहुल गांधी फिर से पीएम से अदानी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछ सकते हैं। यही कारण है कि वे इतना नाटक कर रहे हैं। लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए। इतिहास में आपको जयचंद कहा जाएगा, यदि आप देश की बजाय दोस्त की चिंता करेंगे।
Analysis in Hindi by Rajeev Ranjan Srivastava, editor-in-chief of DB Live