संघी गिरोह लगातार मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रहा है
संघी गिरोह लगातार मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रहा है
देश में बढ़ रही साम्प्रदायिक हमले की कार्यवाही के खिलाफ माकपा ने धरना दिया
लखनऊ 1 अक्टूबर। देश भर में संघी गिरोह द्वारा मुस्लिमों को निशाना बना कर बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने लखनऊ में जीपीओ पार्क में गाँधी प्रतिमा पर धरना दिया एवम् सभा की।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की उत्तर प्रदेश के सचिव का0 हीरालाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघी गिरोह लगातार मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राँची से गोमाँस के नाम पर शुरू हुयी यह साजिश दादरी तक आ गयी। जिस तरह दादरी में मुस्लिम बुजुर्ग की भीड़ को साम्प्रदायिक आधार पर भड़काकर हत्या करवायी गयी, इससे लगता है हम बर्बर दौर में वापस आ गये हैं। हम तालिबान और आईएसआईएस का मुखर विराध करते रहे हैं और वही हमारा देश इन भगवा ब्रिगेड के कारनामों के चलते तालिबान के रास्ते पर जा रहा है।
उन्होंने कहा एक ओर धार्मिक अन्धविश्वास के खिलाफ मुखर लेखक- साहित्यकारों, पानसरे, दाभोलकर और कालबुर्गी की हत्या भगवा ब्रिगेड द्वारा की गयी, वहीं दूसरी ओर लोगों की धार्मिक भावनायें भड़काकर पूरे देश में साम्प्रदायिक सद्भाव पर गम्भीर हमले किये जा रहे हैं।
सभा को सीओआरडी के निदेशक अतहर हुसैन, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मो0 आसिफ खान, सेन्टर आफ ट्रेड यूनियन्स के अध्यक्ष रमा शंकर बाजपेयी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रदीप शर्मा, ऐडवा नेत्री सुमन सिहं सीमा राना, जनवादी नौजवान सभा से प्रवीन सिंह, पीयूश मिश्रा, धनन्जय अवस्थी, एस एफ आई नेता प्रवीन पाण्डेय अनुपम यादव आदि ने सम्बोधित किया।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति माकपा जिला मंत्री प्रदीप शर्मा ने जारी की।


