संजय सिंह का बड़ा दावा, गिर जाएगी NDA सरकार, अगर...
Sanjay Singh's big claim, NDA government will fall if...संजय सिंह ने कहा है कि अगर अब ठीक ढंग से मतगणना की जाएगी तो एनडीए की मौजूदा सरकार गिर जाएगी

Sanjay Singh's big claim, NDA government will fall if...
नई दिल्ली, 17 जून 2024. आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि अगर अब ठीक ढंग से मतगणना की जाएगी तो एनडीए की मौजूदा सरकार गिर जाएगी। आज नई दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेस में संजय सिंह ने दिल्ली में जल संकट पर भाजपा पर कई आरोप लगाए।
संजय सिंह की प्रेस कान्फ्रेंस के मुख्य बिन्दु
संविधान को ख़त्म करेंगे मोदी !
BJP ने पैदा किया दिल्ली में जल संकट
दिल्ली के अंदर पिछले कई दिनों से BJP द्वारा प्रायोजित पानी का संकट चल रहा है। BJP वाले चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को पानी ना मिल पाए और इसके लिये वह तमाम साज़िशें रच रहे हैं।
हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का पानी रोका हुआ है। वह जानते हैं कि अगर वह दिल्ली का पानी रोकेंगे तो यहां पानी की क़िल्लत हो जाएगी।
इस संकट के समय में भी BJP कर रही गुंडागर्दी❗
हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली को उसके हक़ का पानी नहीं दे रही है। इसकी वजह से पानी का उत्पादन कम हो रहा है और जल संकट पैदा हुआ है।
वहीं दिल्ली के LG भी हमारी बात नहीं सुन रहे है। वह चाहते हैं कि दिल्ली में जल संकट बना रहे।
एक तरफ़ दिल्ली जल संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ BJP वाले गुंडागर्दी कर रहे हैं, दिल्ली जल बोर्ड के Office में तोड़फोड़, पानी की Supply रोकने और Pipeline तोड़ने में लगे हुए हैं।
दिल्ली की जनता ने BJP के सात सांसद जिताए हैं, वह अपनी हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक़ का पानी क्यों नहीं मांग रहे?
BJP की गुंडई से डर गए दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी ‼️
कल BJP के पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी के नेतृत्व में उनके लोग दिल्ली जल बोर्ड के Office पहुंचते हैं और वहां तोड़फोड़ करते हैं।
BJP के गुंडों के डर से दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। इससे Supply रुक जाएगी तो लोगों को पानी कहाँ से मिलेगा?
आपकी दुश्मनी हमसे है तो आप हमसे लड़िए, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर को क्यों तोड़ रहे हैं? कर्मचारियों को क्यों डरा रहे हैं?
BJP जल संकट को और बढ़ाने के लिए कर रही काम ❗️
BJP वाले दिल्ली के अंदर पानी की समस्या को सुलझाने के लिए नहीं बल्कि जल संकट को और गंभीर करने के लिए काम कर रहे हैं।
दिल्ली को अगर हरियाणा से उसके हक़ का पानी मिल जाए तो पानी की क़िल्लत तुरंत ख़त्म हो जाएगी।
दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को सातों सांसद दिये हैं, वह दिल्ली के हक़ का पानी दिलाने के लिए हरियाणा की अपनी ही पार्टी की सरकार से बात करें।
अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री बनने पर सवाल
भारतीय रेलवे की दुर्दशा हो चुकी है। इसके बाद भी अश्विनी वैष्णव दोबारा रेल मंत्री बन गए हैं। उन्हें पता नहीं किस बात का तोहफ़ा मिला है।
ट्रेन में सफ़र करना दूभर हो चुका है। ट्रेनों में लोग भूसे की तरह भरे रहते हैं। पश्चिम बंगाल में हुए हादसे के बाद फिर एक कमेटी का गठन हो जाएगा, लेकिन एक्शन किसी पर नहीं लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्टऔर चुनाव आयोगको ईवीएमपर कोई सख़्त फ़ैसला लेना चाहिए
अमेरिका जैसा देश EVM बंद करने की बात करता है। हम भी इसे लेकर सवाल उठाते हैं लेकिन हमारा मज़ाक उड़ाया जाता है। इससे देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
मुंबई में EVM से NDA के उम्मीदवार के रिश्तेदार का फ़ोन जुड़ा हुआ पाया जाता है। देश में 80 सीटें हैं, जो संदेह के घेरे में हैं।
इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल हुई है। अगर अब ठीक ढंग से Counting की जाएगी तो NDA की मौजूदा सरकार गिर जाएगी।
संविधान को ख़त्म करेंगे मोदी !
BJP और RSS को ना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मतलब है और ना ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से मतलब है। ये लोग तो बाबा साहब के संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं।
नरेंद्र मोदी जब पहली बार संसद आए थे तो उन्होंने संसद को चूमा था। इसके बाद उन्होंने संसद छोड़ दी और नई संसद बना दी।
इस बार इन्होंने संविधान को प्रणाम किया है तो इस बार ये लोग संविधान को ख़त्म करेंगे।


